44-वर्ष का शानदार सफर…युवाओं से सजी नवजागृत नवयुवक दुर्गात्सव समिति पड़ावपारा कोटा।
दुर्गा-पंडाल में उत्तरप्रदेश प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर आयोजित महाकुंभ का पूरा परीदृश्य.. भक्तों की भीड़ बढ़ती हुई।

दिनांक:-07/10/2024**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।**करगीरोड-कोटा:-नवजागृत-नवयुवक-दुर्गाउत्सव समिति पड़ावपारा अपने आकर्षक पंडाल साज सज्जा के विसर्जन के साथ नयनाभिराम झांकीयो के लिए काफी प्रसिद्ध है..

हर बार अपने दुर्गा पंडाल में नयापन नई सोच के जुनून के साथ कार्य करने वाली नवजागृत नवयुवक-दुर्गाउत्सव अपने 44 वे वर्ष में प्रवेश के दौरान इस बार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर आयोजित महाकुंभ जो कि पूरी दुनिया का सबसे बड़ा मानव समाज के जमावड़े का मुख्य केंद्र रहा जहां पर आध्यात्मिक एकता सांस्कृतिक-विरासत के साथ प्रकृति व जीवन के बीच के सामंजस्य को मूर्त रूप दिया गया है..दुर्गा-पंडाल में श्रद्धालुओ के पवित्र संगम में स्नान करने पहुँचे लेटे हुए बड़े हनुमान जी को पंडाल का विशेष स्वरूप दिया गया है।

15-वर्षो तक महिला मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका रही:—**शुरूवात के पूरे 15 वर्ष तक दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित करने में इस समिति में नारी- शक्ति महिला मंडल का श्रेय रहा है, उसके बाद से लेकर वर्तमान समय तक नवयुवको ने मोर्चा संभाला जो की वर्तमान समय तक जारी है..

नवजागृत नवयुवक-दुर्गोस्तव समिति में मोहल्ले के नवयुवको के साथ साथ महिला-शक्ति व बड़े-बुजुर्गो की भी महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है..वर्तमान नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रदीप कौशिक इसी वार्ड से लगातार निर्वाचित होते जा रहे हैं,पिछले सत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक नगर पंचायत अध्यक्ष की भूमिका का निर्वहन कर चुकी है।

इस बार नवजागृत नवयुवक दुर्गौत्सव समिति द्वारा हरित छत्तीसगढ के माध्यम से कोटा नगर सहित कोटा नगर से लगे ग्रामीण इलाकों के लोगों को जानकारी दी गई है,की 04-अक्तूबर दिन शनिवार को विसर्जन कार्यक्रम को एक बार पुनः से पूरे भव्यता नयनाभिराम आकर्षक झांकीयो के साथ निकाली जाएगी, साथ ही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 36- श्रद्धालुओं की मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित है।*