🔴5 आरोपी गिरफ्तार, 56 किलो गौ मांस बरामद
जशपुर, 20 जुलाई।
जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत दो अलग-अलग जगहों पर छापा मारकर 56 किलो गौ मांस बरामद किया है और चार गौ वंशों को तस्करों से मुक्त कराया है।तपकरा थाना क्षेत्र में अनमोल खाखा समेत चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से भारी मात्रा में मांस और वध के औजार जब्त हुए। वहीं, मनोरा चौकी क्षेत्र में गौ वंशों को झारखंड ले जा रहे देवघर राम नायक को पकड़ा गया, जबकि उसका साथी फरार है।आरोपियों के खिलाफ पशु परिरक्षण एवं क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।