कोतबा में आयोजित जीएसटी बचत उत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान

नीरज गुप्ता संपादक मो न-9340278996

कोतबा। कोतबा मंडल में जीएसटी बचत उत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें जिला महामंत्री मनीष अग्रवाल विशेष रूप से शामिल हुए।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में चल रहे ऐतिहासिक #NextGenGST सुधारों की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं से भेंटकर उन्हें केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में किए गए महत्वपूर्ण परिवर्तन और उनके लाभ के बारे में अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में संवाद करते हुए स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग न केवल परंपराओं और स्थानीय उद्योगों को मजबूत करता है, बल्कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के साथ-साथ स्थानीय कारीगरों के लिए रोजगार के अवसर भी प्रदान करता है।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी के संकल्प पत्र भरकर स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग और प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष श्रीमती हेमवती भगत, उमा शंकर भगत, मंडल अध्यक्ष जागेश्वर यादव, मंडल महामंत्री सांवरिया अग्रवाल, सुरुचि पैकरा, विजय कुमार शर्मा, अजय गुप्ता, बसंत गुप्ता, धरम साहू, पार्षद जय शंकर झाब सहित मंडल पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *