
पत्थलगांव।कुकरगांव कार्यक्रम में शामिल होने के क्रम में सालिक लुड़ेग के पास बहमा स्थित टीवीएस शो-रूम पहुंचे। यहां उन्होंने जीएसटी 0.2 के संबंध में जानकारी ली। शो-रूम संचालक ने जीएसटी को व्यापारियों और ग्राहकों के लिए राहत बताया।सालिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी के जरिए देश की आर्थिक व्यवस्था को सरल और पारदर्शी बनाया है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल व्यापारियों को सहूलियत मिली है, बल्कि आम उपभोक्ताओं को भी लाभ प्राप्त हो रहा है।इसके बाद सालिक कुकरगांव पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से चर्चा की और संगठनात्मक विषयों पर मार्गदर्शन दिया। इसके उपरांत वे दुर्गा पंडाल पहुंचे और माता रानी का आशीर्वाद लिया।