
जशपुर। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय लगातार जिले के विभिन्न दुर्गा पंडालों में पहुंचकर देवी मां के दर्शन कर रही हैं। श्रद्धा और भक्ति भाव से मां दुर्गा के चरणों में मत्था टेकते हुए उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की।कुनकुरी क्षेत्र सहित कई दुर्गा पंडालों में दीप प्रज्वलित कर उन्होंने नवरात्रि की महिमा को रेखांकित किया। इस दौरान श्रद्धालुओं और आयोजन समितियों ने पारंपरिक तरीके से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।श्रीमती कौशल्या साय ने इस अवसर पर कहा नवरात्रि शक्ति की उपासना का पर्व है।

मां दुर्गा के आशीर्वाद से ही समाज में शांति, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।पूरे जशपुर जिले में नवरात्रि के दौरान भक्ति और सांस्कृतिक माहौल बना हुआ है। हर शाम भजन-कीर्तन, गरबा-डांडिया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से पंडाल गूंज रहे हैं। हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।महानवमी के दिन श्रीमती कौशल्या साय सनातन धर्म समिति, नारायणपुर के दुर्गा पंडाल पहुंचीं और पूजा-अर्चना कर वहां के वातावरण से काफी प्रभावित हुईं। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विकास नाग, ओमप्रकाश नायक, तुलेश्वर यादव, नवरतन बंग, अरुण मोहंती, यशवंत यादव, खीरसागर, राहुल बंग सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।
