कोटा-पुलिस की अपील…शांतिपूर्ण सौहार्द्रपूर्ण-माहौल में त्यौहार मनाएँ…संदिग्ध गतिविधियो की तत्काल कोटा पुलिस को सूचना देवे।
*दिनांक:-02/10/2025**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।

करगीरोड-कोटा:-अपराध-व-आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर..नवरात्रि दशहरा-पर्व के मद्देनजर कोटा पुलिस की सघन वाहन चेकिंग सहित संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी अभियान जारी कोटा पुलिस की आम-नागरिकों से विनम्र-अपील नवरात्रि दशहरा त्योहार को शांतिपूर्ण-सौहार्द्रपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में मनाएँ कोटा नगर सहित कोटा आसपास के इलाकों में किसी भी संदिग्ध गतिविधिया की सूचना तत्काल कोटा पुलिस को उपलब्ध कराएँ।**एसएसपी-बिलासपुर के कड़े निर्देश कोटा पुलिस अलर्ट:–* *इसी कड़ी में बुधवार 01-अक्टूबर को कोटा पुलिस द्वारा एक विशेष सघन अभियान चलाते हुए वाहनो की चेकिंग सहित संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी की गई..इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी गई है..

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल रूप से कार्रवाई की जा रही है..आगामी दशहरा पर्व के मद्देनजर कोटा पुलिस द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग, वाहन चेकिंग,नशे की हालत में वाहन चलाने वाले,बिना कागजात के वाहन चालकों एवं यातायात नियम तोड़ने वालों पर त्वरित रूप से कड़ी कार्रवाई, असामाजिक-तत्वों आपराधिक गतिविधियों पर एसएसपी बिलासपुर रजनेश सिंह के कड़े निर्देश के बाद कोटा पुलिस अलर्ट मोड पर है।

सार्वजनिक स्थानों, पूजा पंडालों एवं भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है, कोटा थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग ने मीडिया के माध्यम आम नागरिकों से अपील कि है..की वे आगामी त्योहारो को शांतिपूर्ण-तरीके से सौहार्द्रपूर्ण-माहौल में सुरक्षित तरीके से मनाए और किसी भी प्रकार की संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियो की सूचना त्वरित रूप से कोटा पुलिस को उपलब्ध कराए..आपकी सुरक्षा के लिए कोटा पुलिस तैनात है।
