
कांसाबेल/जशपुर।कांसाबेल में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कांसाबेल के नेतृत्व में “बिजली न्याय यात्रा” निकाली गई। यह यात्रा विश्रामगृह से आरंभ होकर मैन चौक, बस स्टैंड होते हुए बिजली कार्यालय तक पहुंची। यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनका उत्साह और संयम दोनों ही सराहनीय रहा।समस्याओं को लेकर सौंपा गया ज्ञापनयात्रा के समापन पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति, स्मार्ट मीटर से संबंधित समस्याएं, और किसानों को खाद उपलब्धता को लेकर चिंता जताई गई।अंधेरे से जनजीवन प्रभावित, कांग्रेस ने जताई चिंताज्ञापन में कहा गया कि आदिवासी और वनांचल क्षेत्र होने के कारण बिजली कटौती ग्रामीणों के लिए गंभीर समस्या बन गई है। अंधेरे में सर्पदंश और हाथी हमले जैसे खतरे बढ़ जाते हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित होता है।

कांग्रेस नेताओं ने इन मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग की।कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मार्सल एक्का सहित कई नेता शामिल रहे। सभी ने अपनी बात रखी और क्षेत्रीय विकास में सहयोग का आग्रह किया। उपस्थित रहे ये प्रमुख चेहरे:हंसराज अग्रवाल, विजय यादव, रवि शर्मा, मुकेश गुप्ता, ललित जैन, रणवीर सिंह भाटिया, मयंक शर्मा, दिनेश राय, लीलापत यादव, रंजीत यादव, अंकित गोयल, अभिमन्यु सिदार समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल हुए।