सालिक साय लगातार क्षेत्रवासियों के समस्याओं का कर रहे निराकरण, खराब ट्रांसफार्मर बदलने के कार्य में आई तेजी

MO NO- 9340278996,9406168350
जशपुर- जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सालिक साय का क्षेत्र के सरल, सहज और मिलनसार जननेता का क्षेत्रवासियों से शुरुवात के समय से ही गहरा नाता रहा है । यही वजह है की जो भी उनसे एक बार मिला वह उनकी सहजता उनकी सरलता का मुरीद हो गया है। बता दे की क्षेत्रवासियों की समस्याओ के समाधान के लिए सालिक साय लगातार सक्रिय रहे है जिसके कारण अब दूर दराज क्षेत्र से भी लोग अपनी समस्याओ के समाधान को लेकर सालिक के पास आने लगे है अभी हाल ही में नकटीमुंडा के ग्रामीणों को नया ट्रांसफारमर दिलाकर बिजली की समस्या से निजाद दिलाने के बाद एक बार फिर कांसाबेल ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बरजोर साहटोली में पिछले एक माह से खराब टांसफार्मर से जूझ रहे ग्रामीणों ने सालिक के समक्ष अपनी समस्या जैसे ही बताई सालिक साय ने फ़ौरन ही उनकी समस्याओ को गम्भीरता से लेते हुवे उनके ग्राम में नया टांसफार्मर लगाने हेतु विद्युत विभाग से सम्पर्क साधकर वहा नया टांसफार्मर लगवाने पर क्षेत्रवासियों सालिक साय को धन्यवाद दिया है.