बैकफुट: AE (TSG) पत्थलगांव कार्यालय स्थानांतरित किए जाने का आदेश फिलहाल स्थगित।यथावत रखने का फैसला, उपभोक्ताओं की मांग का दिखा असर

neeraj
नीरज गुप्ता संपादक हरितछत्तीसगढ़

जशपुर/पत्थलगांव।काफी दिनों से चल रही चर्चाओं और विरोध प्रदर्शनों के बीच आखिरकार प्रशासन का बयान सामने आ गया है। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा AE (TSG) पत्थलगांव कार्यालय को कुनकुरी स्थानांतरित किए जाने का आदेश फिलहाल स्थगित कर दिया गया है, और कार्यालय पत्थलगांव मुख्यालय में यथावत संचालित रहेगा।

उपभोक्ताओं की एकजुटता लाई रंग

कंपनी के अधीक्षण यंत्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय उपभोक्ताओं और जनप्रतिनिधियों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए AE (TSG) कार्यालय को फिलहाल पत्थलगांव में ही बनाए रखने का निर्णय लिया गया है। बताया गया है कि उच्च कार्यालय को औपचारिक आग्रह भेजा गया है, और आगामी आदेश तक यह कार्यालय यथावत रहेगा।

क्या बोले स्थानीय लोग?

स्थानीय उपभोक्ताओं ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह उनकी एकजुटता और निरंतर प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि यह स्थिति स्थायी तौर पर सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।वहीं राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि अब कांग्रेस इसे अपनी जनता से जुड़े संघर्ष की जीत के तौर पर पेश कर सकती है। आने वाले दिनों में इस पर सियासी बयानबाजी और तेज होने की संभावना है।

फिलहाल राहत की सांस

AE कार्यालय के यथावत रहने की खबर से पत्थलगांव क्षेत्र के उपभोक्ताओं और व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। भाजपा नेताओं का कहना है कि विधायक गोमती साय जी के प्रयास व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के निर्देश के बाद अधिकारी का यह बयान की*पत्थलगांव टीएसजी कार्यालय पत्थलगांव में ही रहेगा यथावत*की खबर के बाद*क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री महोदय व विधायक महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है*🙏🙏

अब सबकी निगाहें आगामी आदेश और स्थायी समाधान पर टिकी हैं।यह मामला एक बार फिर यह साबित करता है कि जब जनता संगठित होती है, तो व्यवस्थाएं भी झुकने को मजबूर हो जाती हैं।

neeraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *