मानवता की मिसाल: सड़क पर तड़प रहे घायलों को भाजपा मंडल अध्यक्ष ने पहुंचाया अस्पतालसमय पर एंबुलेंस बुलाकर दिलाई राहत, लोगों ने की सराहना

neeraj
नीरज गुप्ता संपादक हरितछत्तीसगढ़

जशपुर/पत्थलगांव।जहां लोग किसी अनहोनी को देख कर मुंह फेर लेते हैं, वहीं भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हेमंत बंजारा ने मानवता की मिसाल पेश की। केराकछार चौक में हुए एक सड़क हादसे में घायल युवकों को देख उन्होंने न सिर्फ तुरंत एंबुलेंस बुलवाई, बल्कि अपने हाथों से उन्हें उठाकर इलाज के लिए अस्पताल भी भिजवाया।क्या था मामला?प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सुसडेगा से बाइक पर सवार दो युवक ग्राम पंडरीपानी जा रहे थे।

रास्ते में केराकछार चौक के पास उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पने लगे।

घटनास्थल पर तमाशबीनों की भीड़ जुटी, पर कोई मदद के लिए आगे नहीं आया।हेमंत बंजारा की तत्परता ने बचाई जानइसी दौरान वहां से गुजर रहे भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हेमंत बंजारा की नजर घायलों पर पड़ी।

बिना देर किए उन्होंने 108 एंबुलेंस को फोन कर मौके पर बुलवाया और खुद घायलों को सड़क से उठाकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। समय रहते अस्पताल पहुंचने से घायलों को उचित इलाज मिल पाया, जिससे उनकी स्थिति में सुधार है।

लोगों ने की सराहना

स्थानीय लोगों ने हेमंत बंजारा के इस तत्पर और मानवीय व्यवहार की जमकर प्रशंसा की। उनका कहना है कि अगर हर कोई ऐसे मौके पर इंसानियत दिखाए, तो कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।

neeraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *