पत्थलगांव शहर में ट्रैफिक जाम बना मुसीबत, ट्रक चालक से मारपीट, भाजपा मंडल अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर कराया विवाद शांत, देखे वीडियो

नीचे वीडियो देखे

neeraj
नीरज गुप्ता संपादक हरितछत्तीसगढ़

पत्थलगांव।शहर की सड़कों पर हो रहे लगातार ट्रैफिक जाम से अब लोगों की झुंझलाहट और गुस्सा आपसी झगड़ों में बदलने लगा है। बुधवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया जब जाम में फंसे लोगों ने एक ट्रक चालक की पिटाई कर दी गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के जशपुर रोड पर जाम की स्थिति के बीच एक ट्रक चालक अपनी गाड़ी को धीमी गति से आगे बढ़ा रहा था, इसी दौरान पीछे फंसे कुछ लोग जल्दबाजी में आपा खो बैठे और ट्रक चालक को ट्रक से नीचे उतारकर मारपीट करने लगे। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और जाम और भी गंभीर रूप ले लिया।घटना की सूचना मिलते ही पत्थलगांव शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकित बंसल मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए विवाद को शांत कराया। उन्होंने मारपीट कर रहे लोगों को समझाकर मामला खत्म करवाया और ट्रक चालक को भी सुरक्षित वहां से निकाला।स्थानीय नागरिकों ने श्री बंसल की तत्परता और संवेदनशीलता की खुले दिल से सराहना की और प्रशासन से मांग की है कि शहर के ट्रैफिक को लेकर स्थायी समाधान निकाला जाए।

neeraj
नीरज गुप्ता संपादक हरितछत्तीसगढ़

शहरवासी बोले:“अगर समय रहते ट्रैफिक व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया, तो ऐसे विवाद आम हो जाएंगे।”एक अन्य राहगीर ने कहा, “जाम के कारण स्कूल बसें, एम्बुलेंस और आमजन भी घंटों फंसे रहते हैं। प्रशासन को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए।”📌 हालात बिगड़ने से पहले ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार जरूरी, वरना हर दिन हो सकती है कोई बड़ी अनहोनी। देखे वीडियो

neeraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *