सीतापुर में ट्यूशन जाते समय छात्र का अपहरण, बागबहार से सकुशल बरामद, अपहरणकर्ता फरार

नीरज गुप्ता संपादक मो न-9340278996

सीतापुर (छत्तीसगढ़)। सीतापुर नगर के वार्ड क्रमांक 02 से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कल सुबह करीब 7 बजे ट्यूशन के लिए निकले एक मासूम छात्र का अज्ञात लोगों ने मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो (CG 15 DB 8621) सहित तहसील कार्यालय के पास पिकअप वाहन से अपहरण कर लिया।घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए जांच शुरू की।

जानकारी के अनुसार, अपहरणकर्ताओं ने छात्र को जशपुर जिले के बागबहार थाना क्षेत्र के चिकनीपानी इलाके में ले जाकर छोड़ दिया और मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। बच्चे ने हिम्मत दिखाते हुए सड़क तक पहुंचकर एक राहगीर के मोबाइल से परिजनों को फोन कर अपनी स्थिति की जानकारी दी।सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस ने बागबहार पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। फिलहाल बच्चा सुरक्षित है और अपने परिवार के साथ है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अपहरण में प्रयुक्त पिकअप वाहन का नंबर फर्जी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की तत्परता और बच्चे की सुरक्षित बरामदगी के लिए आभार व्यक्त किया है। वहीं, इस घटना ने नगर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *