अजब चोर की गजब कहानी ,चोरी भी की, छोड़ भी दी! पुलिस बोली: ये चोर है या टेस्ट ड्राइवर?

नीरज गुप्ता संपादक मो न-9340278996


पत्थलगांव। यह कहानी किसी फिल्म से कम नहीं — एक ऐसा चोर, जिसे चोरी करने की भी समझ नहीं!
दशहरे की दूसरी रात पत्थलगांव में एक अजब घटना हुई। एक चोर ने घर के बाहर खड़ी पिकअप गाड़ी चुरा ली। पुलिस और मालिक परेशान थे, लेकिन अगली ही सुबह कहानी ने मोड़ ले लिया चोर ने उसी पिकअप को कार बाजार दुकान के सामने लावारिस हालत में छोड़ दिया!अब सोचिए, मामला यहीं खत्म हो जाता तो बात कुछ और थी…लेकिन नहीं! उस चोर को शायद “वैरायटी” पसंद थी — उसने वहीं खड़ी बोलेरो को देखा और कहा, “चलो इसे ट्राय करते हैं!”
पिकअप छोड़ी और बोलेरो लेकर फरार हो गया।
मगर दो दिन बाद बोलेरो भी शायद मन को भा नहीं पाई — इसलिए उसे कांसाबेल में लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गया।
अब पुलिस भी सोच में पड़ गई है —
“आख़िर ये चोर चोरी करना चाहता है या टेस्ट ड्राइव?



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *