Chhattisgarh

खाते में नहीं आया ‘महतारी वंदन योजना’ का पैसा? तो चेक एसे करें

खाते में नहीं आया ‘महतारी वंदन योजना’ का पैसा? तो चेक एसे करें

 

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

रायपुर: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने आज मोदी की एक और गारंटी को पूरी कर दी है। जी हां सरकार ने आज महिलाओं को सौगात देते हुए ‘महतारी वंदन योजना’ का पैसा ट्रांसफर कर दिया है। सरकार ने प्रदेश की 70 लाख से अधिक महतारियों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं। इस दौरान पीएम मोदी भी वर्चुअल रुपए से जुड़कर प्रदेश की महिलाओं को संबोधित किया।महतारी वंदन योजना के तहत आपने भी आवेदन किया है, तब इस योजना के तहत पैसा आने का इंतजार आपको भी होगा। जैसे ही आज पैसे जारी गए है , लाभार्थी के खाते में ₹1000 जमा होने का मैसेज आना शुरू हो गया है। आपके बैंक खाते में महतारी वंदन योजना का पैसा आया या नहीं ये घर बैठे चेक कर सकते हैं। क्योंकि इस योजना का पहली किस्त जारीहो चूका है, इसलिए आपके खाते में पैसा आया है या नहीं यह जरूर चेक कीजिए।

ऐसे चेक करें पैसा आया या नहीं?
सबसे पहले mahtarivandan.cgstate.gov.in वेब पोर्टल को ओपन कीजिए।
महतारी वंदन योजना की वेबसाइट खुलने के बाद मेनू में आवेदन की स्थिति विकल्प को सेलेक्ट करें।
इसके बाद अपना लाभार्थी क्रमांक या मोबाइल नंबर या अपना आधार कार्ड संख्या कोई भी एक डिटेल इंटर कीजिए।
इसके बाद स्क्रीन में दिए गए कैप्चा कोड को निर्धारित बॉक्स में भरें।
डिटेल इंटर करने के बाद नीचे सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए।
जैसे ही डिटेल्स वेरीफाई होगा महतारी वंदन योजना-लाभार्थी आवेदन एवं भुगतान की स्थिति दिखाई देगा।
यहां पर आप चेक कर सकते हैं कि महतारी वंदन योजना का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आया है या नहीं।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!