ऑपरेशन “आघात” में पत्थलगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई!प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल SPASMO PROXYVON PIUS के साथ दो आरोपी गिरफ्तार — भेजे गए जेल—


जशपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देशन में ऑपरेशन आघात के तहत नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पत्थलगांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत पुलिस ने दो आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल SPASMO PROXYVON PIUS के साथ धर दबोचा है। आरोपी स्कूटी में कैप्सूल छिपाकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे थे, तभी पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।—🧴
बरामदगी कुल 30 पत्ता में 720 नग प्रतिबंधित SPASMO PROXYVON PIUS कैप्सूल एक सफेद रंग की स्कूटी (CG 13 AS 4048)कुल अनुमानित कीमत – लगभग ₹10,000/—-👮

गिरफ्तार आरोपी1. राशिद अली, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम बिलाई टांगर, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर2. लक्की अंसारी, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम प्रेमनगर, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर—📌
घटना का विवरण दिनांक 06.10.2025 को थाना पत्थलगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति सफेद रंग की स्कूटी में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल रखकर तिलडेगा चौक, पत्थलगांव के पास बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं।वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुँची। वहाँ दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।तलाशी में स्कूटी की डिक्की से प्लास्टिक की थैली में बंद 720 नग प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए। वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर दोनों को हिरासत में लिया गया। औषधि निरीक्षक द्वारा जांच में कैप्सूल को प्रतिबंधित नशीला पदार्थ पाया गया, जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(ग), 27(ए) व 8 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।—🔒
पुलिस कार्रवाई आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।मामले की कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, उप निरीक्षक कृपा दान लकड़ा, आरक्षक राजेंद्र रात्रे, आलोक मिंज एवं वीरेंद्र यादव की अहम भूमिका रही।—🗣️
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान> “ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पत्थलगांव क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल के साथ दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। नशे के कारोबार में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। ऑपरेशन आघात निरंतर जारी रहेगा।”— शशि मोहन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जशपुर
