बिलासपुर से दिल्ली और कोलकाता के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू
बिलासपुर: हवाई सेवा को लेकर बिलासपुर को आज बड़ी सौगात मिली है। बिलासपुर से कोलकाता और बिलासपुर से नई दिल्ली सीधी हवाई सेवा का विधिवत शुभारंभ हो गया है। सूबे के सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर से वर्चुअली और बिलासपुर के बिलासा एयरपोर्ट से डिप्टी सीएम अरुण साव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर नई फ्लाइट की शुरुआत की।पहले दिन कोलकाता के लिए 51 और दिल्ली के लिए 64 यात्रियों ने सफर किया। इससे पहले दोनों नई फ्लाइट का वाटर सेल्यूट देकर बिलासा एयरपोर्ट में स्वागत किया गया।फ्लाइट के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, बिलासपुर के लिए आज स्वर्णिम दिन है। हवाई सेवा को लेकर बिलासपुर के नाम एक और अध्याय जुड़ गया है। केंद्र की मोदी और राज्य की साय सरकार ने दो नई फ्लाइट देकर बिलासपुर व क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी है। हवाई नक्शे में बिलासपुर के नाम बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। इससे बिलासपुर के विकास को नई उड़ान मिलेगी। साव ने आने वाले दिनों में हैदराबाद सहित अन्य महनगरों के लिए भी हवाई सेवा शुरू होने का भरोसा दिलाया है। स्थानीय विधायक धरमलाल कौशिक ने भी नई फ्लाइट को क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। हवाई यात्रियों ने नई हवाई सेवा के लिए सरकार का आभार जताया है। हवाई यात्रियों का कहना है कि, इससे कोलकाता और दिल्ली की दूरी अब कम हो गई है। फिलहाल सप्ताह में तीन दिन दोनों नई फ्लाइट की सुविधा बिलासपुर वासियों को मिलेगी।