पत्थलगांव के स्कूलों में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

पत्थलगांव के स्कूलों में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

पत्थलगांव, 26 जुलाई 2025।विकासखंड पत्थलगांव के सभी प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में आज “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस विशेष आयोजन के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया और लगाए गए पौधों की सुरक्षा हेतु आवश्यक प्रबंध भी किए गए। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए गए इस प्रयास में स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया, जिन्होंने उत्साहपूर्वक पौधारोपण कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस अभियान का संचालन जिला मिशन समन्वयक श्री नरेंद्र कुमार सिन्हा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में किया गया। विकासखंड स्रोत समन्वयक द्वारा सभी CAC, प्रधान पाठकों एवं प्राचार्यों को दिशा-निर्देश जारी कर 46 संकुल केन्द्रों के समस्त विद्यालयों में वृक्षारोपण सुनिश्चित कराया गया।

विकासखंड इकाई पत्थलगांव ने इस पुनीत कार्य में सहभागिता निभाने वाले समस्त प्रधान पाठकों, प्राचार्यों एवं सहयोगियों को हार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *