पालतू कुत्ते का आतंक, ग्रामीणों ने थाने में लगाई गुहार

नीरज गुप्ता संपादक मो न-9340278996

पत्थलगांव। ग्राम दीवानपुर के नट मोहल्ला में पालतू कुत्ते के आतंक से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। जानकारी के अनुसार, चंदा नट पत्नी श्री मंजे नट अपने घर में लेब्रा नस्ल का कुत्ता पालती हैं, जो बीते कई दिनों से ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर रहा है। शुक्रवार को सड़क से गुजर रही स्कूली छात्रा नवनीता जाटवर पिता कमलेश जाटवर पर कुत्ते ने अचानक दौड़कर हमला कर लिया और बुरी तरह काट लिया। इससे पहले भी तेज प्रताप, गणेश, अभय नट, जगदीश, संतोष और उमरू पटेल की पत्नी समेत कई लोग इस कुत्ते का शिकार हो चुके हैं।

लगातार घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सरपंच और उपसरपंच से कार्रवाई की मांग की। पंचायत की बैठक बुलाकर कुत्ते के इलाज और नियंत्रण के लिए कुत्ता मालिक चंदा नट को बुलाया गया, परंतु उसने पंचायत के आदेश को मानने से साफ इनकार कर दिया। बताया जाता है कि उसने खुलेआम कहा जो करना है कर लो, मैं कुत्ता पालूंगी।ग्रामीणों का कहना है कि अब बच्चों के स्कूल आने-जाने में भी खतरा बना हुआ है।

भय और नाराजगी से व्यथित ग्रामीणों ने शुक्रवार को थाना पहुंचकर कुत्ते के साथ-साथ उसकी मालकिन के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की है।ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए, अन्यथा किसी बड़ी घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *