नीचे वीडियो देखे

पत्थलगांव अंतर्गत कुकरगांव में आज एक तेज रफ्तार अंडा लदी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद जो दृश्य सामने आया, उसने इंसानियत और समाज की नैतिकता को कटघरे में खड़ा कर दिया।जहां हादसे में मदद की उम्मीद की जाती है, वहां ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे – लेकिन मदद के लिए नहीं, अंडा लूटने के लिए।लोग बर्तन, बाल्टी, थैले, बोरी लेकर टूट पड़े।फर्श पर बिखरे, फूटे, कीचड़ में सने अंडों तक को उठाया गया। कुछ ग्रामीणों को फूटे अंडे अपनी बाल्टियों में निचोड़ते हुए भी कैमरे में कैद किया गया है।बता दे कि खरसिया से कांसाबेल जा रही थी यह पिकअप हादसे के बाद चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया।

अंडा लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों के चेहरों पर कोई शर्म नहीं, सिर्फ लालच
सोचने पर मजबूर करती है यह घटना की क्या अब हादसा मदद का नहीं, मौका लूट का बन गया है फूटे अंडे तक लूटने की मानसिकता किस सामाजिक गिरावट की ओर इशारा कर रही है? देखे वीडियो
