रोकबहार में सुशासन शिविर से गांवों में गूँजा ‘गुड गवर्नेंस’ का संदेश,जनता के द्वार पहुंचा प्रशासन — विभागीय टीमों और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से शिविर सम्पन्न

पत्थलगांव। शासन की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से रोकबहार में विकासखंड स्तरीय सुशासन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही।शिविर में जनता को शासन की योजनाओं की प्रत्यक्ष जानकारी दी गई और ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनके तत्काल निराकरण का भरोसा अधिकारियों द्वारा दिलाया गया।

कार्यक्रम में 12 विभागों — राजस्व, मत्स्य, नल-जल, श्रम, महिला एवं बाल विकास, पीडब्ल्यूडी, ग्रामीण यांत्रिकी, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि — ने अपने-अपने स्टॉल लगाकर जानकारी प्रदान की।डीडीसी सुरुचि पैंकरा ने अपने संबोधन में कहा कि “शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं अब सीधे जनता तक पहुंच रही हैं। विभाग प्रमुखों द्वारा योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने से लोगों में जागरूकता बढ़ी है।

इस अवसर पर जनपद पंचायत पत्थलगांव की सीईओ प्रियंका रानी गुप्ता ने कहा कि इस शिविर से ग्रामीणों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। साथ ही, विभिन्न विभागों द्वारा कार्य समीक्षा और योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई।विजय शर्मा ने कहा कि “लोकप्रिय विधायक गोमती साय जी सतत जनसंपर्क कर जनता के हित में कार्य कर रही हैं।

विष्णु सरकार के सुशासन और मोदी की गारंटी से जनता तक विकास पहुंच रहा है।”ग्रामीणों ने इस शिविर की सराहना करते हुए कहा कि अब प्रशासन वास्तव में “तुंहर सरकार, तुंहर द्वार” के संकल्प को पूरा कर रहा है।कार्यक्रम का सफल संचालन संदीप कुजूर ने अपने सहयोगियों के साथ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *