
जशपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय न केवल क्षेत्र के विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में भी अपनी उल्लेखनीय सहभागिता से जनता का विश्वास लगातार जीत रहे हैं।

उनके साथ भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव भी जनहित के कार्यों में सदैव कंधे से कंधा मिलाकर खड़े नजर आते हैं।

सामाजिक सरोकारों की बात करें तो चाहे सामुदायिक भवन निर्माण की आवश्यकता हो या जरूरतमंद मरीजों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था सालिक साय के मार्गदर्शन में भूषण वैष्णव तत्परता से कार्य करते दिखाई देते हैं। कई अवसरों पर इन दोनों द्वारा गरीब कन्याओं के विवाह, मरीजों की आर्थिक सहायता,

शिक्षा सामग्री वितरण, एवं अन्य सहयोग गोपनीय रूप से किया गया, जो समाज सेवा की उनकी भावना को दर्शाता है।इसी कड़ी में श्रावण मास के तृतीय सोमवार को ग्रामवासियों के आग्रह पर भूषण वैष्णव द्वारा बाबा भोलेनाथ कैलाश गुफा में दर्शन हेतु वाहन व्यवस्था कर ग्रामीणों को विदा किया गया।

इस पहल से श्रद्धालु अभिभूत हो गए और उन्होंने दोनों जनसेवकों को साधुवाद दिया। ग्रामीणों का मानना है कि सालिक साय जैसे नेता ही सच्चे जनप्रतिनिधि हैं,

जो बिना प्रचार के चुपचाप लोगों की सेवा में लगे रहते हैं। वे अपने कार्यों से न सिर्फ राजनीति को सेवा का माध्यम बना रहे हैं, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन चुके हैं।
