
दिनांक:-29/07/2025**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।**करगीरोड-कोटा:-यूक्ति- युक्तकरण में कोटा विधानसभा के 84-स्कूलों को बंद किए जाने के निर्णय को राज्य सरकार त्वरित रूप से वापस लेने शासकीय-महाविद्यालयों में एमएससी-केमिस्ट्री फिजिक्स-जोलाजी बॉटनी के स्नातकोत्तर विषयों पर क्लासेस शुरू करने, जर्जर सड़को की मरम्मत,

कोटा-सीएचसी सहित पीएचसी-अस्पतालों की व्यवस्था सुधारने विशेषज्ञ-डाक्टरों, मेडिकल स्टाफ की अस्पताल में ज्यादा संख्या में तैनाती सहित अन्य मेडिकल सुविधाएं बढ़ाने को लेकर बहुजन समाज पार्टी की कोटा इकाई ने छत्तीसगढ प्रदेश के महामहिम- राज्यपाल के नाम कोटा एसडीएम-कार्यालय पहुंचकर एसडीएम-कोटा को ज्ञापन सौंप त्वरित रूप से संज्ञान लेने का अनुरोध किया है।

*ज्ञापन-सौंपने के दौरान बहुजन समाज पार्टी के कोटा इकाई के युवा नेताओं सहित युवा कार्यकर्ता भारी संख्या में हाथों में झंडे बैनर लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे..एक समय छत्तीसगढ प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी को तीसरी शक्ति के रूप में देखा जाता था एक बार फिर से बहुजन समाज पार्टी के नेता व कार्यकर्ता ब्लाक-स्तर से लेकर जिला-स्तर तक अपनी जमीनी पकड़ बनाने में जुड़ गए है..

आमजनो से जुड़े बुनियादी सुविधाओं जैसे शिक्षा सड़क,पानी जंगल,बिजली,स्वास्थ सुविधाओं पर बहुजन समाज पार्टी के नेता व कार्यकर्ता अपनी आवाज कितनी बुलंद कर पाते हैं..ये तो आने वाला समय बताएगा।*
