

पत्थलगांव। आज दोकड़ा मंडल स्थित शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत भव्य सायकल वितरण एवं नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में पहली कक्षा के 80 नवप्रवेशी बच्चों एवं कक्षा 9वीं के 93 विद्यार्थियों को सायकल प्रदान की गई। साथ ही कुल 140 बच्चों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें वितरित की गईं। यह कार्यक्रम छात्रों के शैक्षणिक प्रोत्साहन एवं सुलभ परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

इस गरिमामय अवसर पर पत्थलगांव की विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरामती पैंकरा, जिला उपाध्यक्ष ठाकुर पुरुषोत्तम सिंह, जनपद उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद, महामंत्री उपेन्द्रनाथ साय, गुलाब सिंह, सत्यनारायण , देवदत्त सिंह, पार्थो सिंह, प्रतिमा भगत, आलेश्वर भगत, दिलीप, ओमप्रकाश समेत अनेक गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

विधायक श्रीमती गोमती साय ने इस अवसर पर छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,”शिक्षा ही विकास की सबसे बड़ी कुंजी है। राज्य सरकार हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।”समारोह में बच्चों के चेहरों पर उत्साह और खुशी झलक रही थी।

स्कूल स्टाफ और अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की और इसे बच्चों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और साम
