शहर में भटका जंगली हाथी, प्रेमनगर बस्ती में मचाया हड़कंप

शहर में भटका जंगली हाथी, प्रेमनगर बस्ती में मचाया हड़कंप

पत्थलगांव। शहर के प्रेम नगर बस्ती में एक जंगली हाथी के घुस आने से नागरिकों में दहशत का माहौल बन गया है। खबर लिखे जाने तक हाथी शमशान के समीप स्थित सरना में एक खेत में डटा हुआ है और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर उसे जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रही है।जानकारी के अनुसार, डूडुंगजोर पंचायत क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा हाथियों की एक टोली को भगाने के दौरान एक हाथी रास्ता भटक कर पत्थलगांव शहर के शमशान के समीप स्थित सरना में प्रवेश कर गया।सबसे चिंताजनक बात यह है कि जैसे ही हाथी के शहर में होने की खबर फैली, सैकड़ों की संख्या में लोग उत्सुकता में घटनास्थल पर पहुंचकर हाथी के पास शोर मचाने लगे। इससे किसी भी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।

हालांकि, वन विभाग की टीम लगातार नागरिकों को हाथी से दूर रहने की समझाइश दे रही है और टॉर्च की मदद से उसे जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश कर रही है।यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी रिहायशी इलाकों में हाथियों के भटक कर आने की घटनाएं हो चुकी हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि हाथियों के रहवास वाले क्षेत्रों में अतिक्रमण और लगातार परेशान किए जाने से ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *