Chhattisgarh

नशीली टेबलेट के साथ युवक गिरफ्तार

नशीली टेबलेट के साथ युवक गिरफ्तार

पत्थलगांव

नशीली टेबलेट के साथ युवक गिरफ्तार
पत्थलगांव। लंबे समय से नशे का बड़ा कारोबार करने वाले एक युवक को पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक पर नशे की दवाई की सप्लाई करने का आरोप है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। खुलासा करते हुए थाना प्रभारी भानू प्रताप चंद्राकर ने बताया कि किये है।
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव श्री धुवेश जयसवाल के नेतुत्व में उप पुलिस अधीक्षक (प्रशि.) एवं उनके द्वारा अवैध रूप से नशीली दवाओं के उपयोग करने बिकी करने वाली का पता कर कार्यवाही हेतु मुखबीर लगाया गया तथा एक विशेष टीम बनाकर भी लगाया गया था कि दिनांक 15. 03.24 को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की संदीप अग्रवाल निवासी अम्बेडकर नगर पत्थलगांव का अवैध रूप से नशीली दवाओं का कही से लाकर घूम घूम कर मोहल्ले में बिकी करता कि सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये उक्त व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ने हेतु जाल बिछाया गया कि पुलिस द्वारा बंदियाखार मैन रोड पर घेरा बंदी किया गया था। पुलिस टीम देर शांम संदीप अग्रवाल मोटर सायकल में एक थैला रखे आते दिखा कि पुलिस टीम द्वारा उसे कडी मेहनत कर घेरा बंदी कर पकडा गया तथा संदीप अग्रवाल के द्वारा रखे गये थैला एवं मोटर सायकल की तलासी ली गई तो उसके पास कुल 28 रेपर में नशीली कैपसुल स्पाज्मों प्रॉक्सीवान कुल 672 नग विकी कायम 740 रूपये तथा मोटर सायकल हीरों एच एफ डिलक्स कमांक सी.जी. 13 ए.मा-2645 कुल कीमती करीब 54240 रूपये का बरामद हुआ जो नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधान के अन्र्तगत कार्यवाही करते हुये जप्त किया गया ।आरोपी संदीप अग्रवाल पिता छेदीलाल अग्रवाल उम्र 39 वर्ष निवासी अम्बेडकर नगर पत्थलगांव जिला जशपुर धारा 22 (सी), 27 (ए), 08 एन.डी. पी.एस.एक्ट के अर्न्तगत निरपतार कर न्यायिक रिमांड परजा गया ।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में उप पुलिस अफ पत्थलगांव भानू प्रताप चन्द्राकर सहायक उप निरीक्षक मिथलेश यादव आरक्षक अशीषन टोप्पो, कमलेश्वर वर्मा, औषधी निरीक्षक मनीष सायबर सेल के सहायक

अनिल सिंह आदि की सहनीय भूमिका रही।
(प्रशि.) एवं थाना प्रभारी राम टण्डन प्रधान आरक्षक वर्मा, ताराचन्द्र के अलावा निरीक्षक हरिशंकर आदि की सराहनीय भूमिका रही।

neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!