
*मुख्यमंत्री की घोषणा का तत्परता से किया जा रहा अमल* जशपुरनगर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने मनोरा विकास खंड के शासकीय कालेज भवन निर्माण कार्य के लिए 4 करोड़ 61 लाख 25 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने जशपुर प्रवास के दौरान कालेज के निर्माण कार्य के लिए घोषणा किए थे।उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, अधोसंरचना और सड़क, पुलिया और विकास कार्यों के लिए निरंतर प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि जशपुर जिले के विकास कार्यों के लिए कोई समस्या नहीं आएगी, जिले में पर्यटन के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। दूरस्थ अंचल क्षेत्रों में बच्चों के लिए कालेज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।