
कोटा – आज कन्या शाला स्कूल परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष, स्कूल के समस्त शिक्षकगण, विद्यार्थी, पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने मिलकर मातृसम्मान में पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।इस भावनात्मक और प्रेरणादायी पहल में स्थानीय पार्षद श्री कान्हा संतोष गुप्ता (वार्ड क्रमांक 11, नगर पंचायत कोटा) ने भी ससम्मान सहभागिता की।

उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा,”मां सिर्फ जीवन नहीं देती, वह प्रकृति से जोड़ती है – और एक पेड़ माँ के लिए लगाना, एक नई जीवनशैली की शुरुआत है।”कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों और जनप्रतिनिधियों ने पर्यावरण बचाने एवं हर वर्ष एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया।