चेकिंग के दौरान कार में मिला 7.95 लाख रुपए कैश
चेकिंग के दौरान कार में मिला 7.95 लाख रुपए कैश जांजगीर का मामला
जांजगीर – चांपा । वाहन चेकिंग के दौरान एफएसटी टीम ने चेकिंग पाइंट बनारी में वाहनों की जांच के दौरान एक कार चालक के पास से आठ लाख रुपये जब्त किया है। पुलिस ने कार चालक को नोटिस देकर रकम से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा मगर वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। जब्त रकम की जानकारी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और जीएसटी विभाग को भेजी गई है।लोक सभा चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा एफएसटी,एसएसटी टीम बनाई गई। एफएसटी की टीम द्वारा चेकिंग पाइंट में वाहनों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार 18 मार्च को जांजगीर थाना क्षेत्र के ग्राम बनारी के तिराहा चौक में नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। चेकिंग दौरान एसएसटी टीम को वाहन क्रमांक सीजी 11 बीजे 4345 में खोखरा निवासी अमित कुमार थवाईत सवार था। कार की तलाशी ली गई तो उसके पास से नकदी सात लाख 95 हजार रुपये मिला।