छग कांग्रेस पार्टी कोषाध्यक्ष पर 5 करोड़ 85 लाख के गबन का आरोप,
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कोष के करोड़ों रुपये षड़यंत्रपूर्वक गबन करने का आरोप पूर्व महामंत्री अरुण सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल पर लगाया और उन्हें तुरंत पार्टी से निकालने की मांग की.
कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व महासचिव अरुण सिसोदिया ने पार्टी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार रहे विनोद वर्मा पर 5 करोड़ 89 लाख की राशि के गबन का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता अरुण सिसोदिया ने इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखा है।अरुण सिसोदिया ने प्रदेश अध्यक्ष बैज को लिखे पत्र में कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल पर तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति के बिना 5 करोड़ 89 लाख रुपये खर्च करने का आरोप लगाया है। अरुण सिसोदिया ने पार्टी अध्यक्ष इस प्रकरण की जांच की मांग की है।
पत्र में पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया ने कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल पर कांग्रेस के कोष से 5 करोड़ 89 लाख गबन का आरोप लगाया है. पत्र में ये लिखा गया कि कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के बेटे की कंपनी टेसू मीडिय लैब गाजियाबाद की कंपनी को 5 करोड़ 89 लाख रुपये भुगतान करने का आरोप लगाया. साथ ही ये भी लिखा है कि इसके लिए तत्कालीन पीसीसी चीफ मोहन मरकाम व प्रभारी महामंत्री की अनुमति भी नहीं ली गई, और ना ही कोई जानकारी दी गई.
जो लोग कांग्रेस की हार के जिम्मेदार है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में निराशा है. उनकी निराशा को आशा में बदलने के लिए ये पत्र लिखा है. हार के जिम्मेदार लोगों को सक्रिए राजनीति से बाहर करने की मांग की है. -अरुण सिसोदिया, पूर्व महामंत्री, कांग्रेस