Chhattisgarh

Kota-Updete:-होली रमजान/ईद त्योहार के मद्देनजर जनपद-पंचायत कोटा के सभागार में शांति-समिति की बैठक संपन्न।

Kota-Updete:-होली रमजान/ईद त्योहार के मद्देनजर जनपद-पंचायत कोटा के सभागार में शांति-समिति की बैठक संपन्न।

 

शांतिपूर्ण-तरीके से सौहार्द पूर्ण-वातावरण में होली त्योहार मनाने की एसडीएम एसडीओपी-कोटा की अपील।

 

कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाले आपराधिक-तत्वों के खिलाफ होगी प्रतिबंधात्मक-कार्यवाही।*

 

 

*दिनांक:-20/03/2024*

 

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*

Ad

 

*करगीरोड-कोटा: आगामी त्योहारों होली रमजान/ईद व अन्य त्योहारों के मद्देनजर जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिसमिति की बैठक आहूत की जा रही है, इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व पुलिस कोटा के द्वारा बुधवार 20 मार्च को कोटा जनपद पंचायत के मंथन कक्ष में शांति समिति की बैठक बुलाई गई…बैठक में तहसीलदार कोटा प्रांजल मिश्रा, नवपदस्थ थाना प्रभारी कोटा रजनीश सिंह खंड चिकित्सा अधिकारी निखलेश गुप्ता, बिजली विभाग के एई जगनायक जी, जेई प्रदीप साहू, नगर पंचायत से अरुण मानिकपुरी,सहित कोटा नगर के जनप्रतिनिधियो में संतोष गुप्ता, प्रदीप कौशिक, सुलेश पांडेय, नरेंद्र बाबा गोस्वामी, महराज सिंह नायक, अब्दुल गफ्फार, जब्बार खान, लखन साहू, छोटा साहू, नरेंद्र पालके, मुरारी गुप्ता, प्रेस-क्लब कोटा के पत्रकारो में हरीश चौबे, आरडी गुप्ता, मोहम्मद जावेद खान, प्रेम सोमवंशी संजय बंजारे, सहित कोटा नगर के अन्य बुद्धिजीवी वर्ग की मौजूदगी रही।*

*बैठक के दौरान नवपदस्थ एसडीएम-कोटा युगल किशोर उर्वसा व एसडीओपी-कोटा नुपुर उपाध्याय ने संयुक्त रूप से होली के त्योहार को शांतिपूर्ण-तरीके से सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की उसके अलावा व्यापारीयो से केमिकल युक्त गुलाल रंग सहित मुखौटा बिक्री नही करने की अपील की गई है.. अपराधिक-प्रवित्ती के लोगो द्वारा मुखौटा की आड़ में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं, इसलिए मुखौटा को पुरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है, बावजूद इसके बिक्री करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बात कही गई, जबरदस्ती किसी भी महिला-पुरुषो को रंग न लगाया जाए..हाईकोर्ट के आदेशानुसार तेज आवाज वाले लाउड-स्पीकर डीजे साउंड-सिस्टम पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा..शराब पीकर वाहन चलाने..तीन सवारी मोटरसाइकिल सवारों नाबालिगो द्वारा मोटरसाइकिल से फर्राटा भरने वालों के खिलाफ 185MAct के तहत त्वरित चालानी कार्यवाही की जाएगी…इसके अलावा लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है..पूरे प्रदेश सहित जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है..इसका भी पूर्ण रूप से पालन करना अनिवार्य होगा।*

 

*होलिका दहन अलग अलग समय पर न करते हुए एक निश्चित समय निर्धारित करते हुए किया जाए..बिजली के तारो या फिर बिजली ट्रांसफर के आसपास होलिका दहन न किया जाए..ऐसे में दुर्घटना की संभावना बढ जाति है.. होली से पूर्व नालियों की साफ-सफाई सहित बाकी साफ़ सफाई पेयजल आपातकालीन मेडिकल सेवा अलर्ट रहने के एसडीएम-कोटा ने निर्देशित किया…कोटा-नगर सहित कोटा से जुड़े आसपास के ग्रामीण-इलाकों मे होने वाले किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना जिससे की कानून व्यवस्था-बिगड़ने की संभावना पर 112 सहित पुलिस-विभाग में त्वरित जानकारी देने की बात एसडीओपी-कोटा द्वारा कही गई…पुलिस की पेट्रोलिंग-गाड़िया कोटा नगर के चौंक चौराहों सहित ग्रामीण-इलाकों पर लगातार गश्त करेगी.. इसके अलावा कोटा-नगर के रेस्टोरेंट-ढाबों सहित कोटा से लगे रिसोर्ट पर भी पुलिस-विभाग की पैनी नजर रहेगी..अक्सर देखा गया है..इस दौरान छोटी मछलियों पर तो कार्यवाही हो जाती है..पर रसूखदार बड़ी मछलियो पर कार्यवाही नही हो पाती, समझ रहे हो न पाठक गण समझ गए होंगे…रसूखदारों पर कार्यवाही नही होने के स्थिति पर हरित छत्तीसगढ़ की भी पैनी नजर होगी।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!