किसान की टमाटर फसल पर नमक डालकर बर्बाद की गई, जमीन विवाद में साजिश की आशंका

नीरज गुप्ता संपादक मो न-9340278996

पत्थलगांव। क्षेत्र के समीपस्थ ग्राम काडरो में किसानों के साथ दुर्व्यवहार का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव के निवासी तोष राम पटेल के टमाटर की फसल को अज्ञात लोगों ने नष्ट कर दिया है। जानकारी के अनुसार, तोष राम पटेल के खेत में लगे टमाटर के पौधों में किसी ने नमक डालकर पूरी फसल बर्बाद कर दी, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

तोष राम पटेल पिछले कुछ वर्षों से अपने ससुराल काडरो में रहकर ससुराल की जमीन पर खेती कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में उनका ससुराल पक्ष के अन्य परिजनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके कारण कई बार दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी और तनातनी की स्थिति बनी थी। पीड़ित किसान का कहना है कि यह कृत्य जानबूझकर उसकी मेहनत को बर्बाद करने और उसे नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है।

उन्होंने अपने विरोधियों पर शक जताते हुए बागबहार थाने में शिकायत दर्ज कर न्याय की मांग की है।पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है, वहीं पीड़ित के शुभचिंतकों में इस घटना को लेकर आक्रोश और चिंता का माहौल है। उनका कहना है कि इस तरह की हरकतें मेहनतकश लोगों के हौसले तोड़ने का काम करती हैं, इसलिए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *