छग आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी. 2.50 करोड़ कैश व करोड़ों की हुंडी बरामद,
छग आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी… 2.50 करोड़ कैश व करोड़ों की हुंडी बरामद,
रायपुर व राजनांदगांव के कंस्ट्रक्शन कारोबार व फाइनेंस ब्रोकर से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी।बताया जा रहा है कि तलाशी में 2.50 कैश,करोड़ों की हुंडी और बड़ी मात्रा में ज्वैलरी भी मिली है। इसे जांच के दायरे में लिया गया है और ज्वैलरी का मूल्यांकन किया जा रहा है। वहीं जमीन के बड़े सौदे की जानकारी मिली है। इसे देखते हुए उनके कम्प्यूटर, लैपटाॅप और प्राॅपर्टी के दस्तावेजों को जांच के दायरे में लिया गया है। इनके संबंध में रियल एस्टेट और फाइनेंस ब्रोकर, उनके सीए और एकाउटेंट से पूछताछ कर बयान लिया जा रहा है। छापे की यह कार्रवाई में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की 50 सदस्यीय संयुक्त टीम को शामिल किया गया है। वहीं सुरक्षा के लिए 60 जवानों को तैनात किया गया है। (IT Raid in CG)आयकर सूत्रों के अनुसार विभाग की यह कार्रवाई कुल सात ठिकानों पर चल रही है तथा इसमें 25 से ज्यादा आयकर अफसर शामिल है।एस्टेट कारोबारियों द्वारा कच्चे में जमीन का सौदा किया जा रहा था।खरीदी के बाद प्लाटिंग और मकान बनाकर बेचा जा रहा था। पिछले 3 साल में करोड़ों रुपए के जमीन की खरीदी करने की जानकारी मिली थी। इसके बाद से आईटी की टीम द्वारा दस्तावेजी साक्ष्य जुटाए जा रहे थे। (IT Raid) वहीं फाइनेंस ब्रोकर द्वारा करोड़ों रुपए बाजार में चलाने की जानकारी मिली थी। छोटे और मध्यम कारोबारियों को ब्याज में रकम उधार दी गई थी।