-**बारिश के बीच 30-जुलाई की शाम अग्रसेन भवन कोटा में शाम 07-बजे से रात 10-बजे तक चला गीत संगीत का दौर।
*कोटा-नगर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज करने वाले राज-कला मंदिर के पूर्व पदाधिकारी पहुंचे कार्यक्रम में।
*कराओके-संगीत-प्रेमी क्लब कोटा के तत्वाधान में एक शाम मोहम्मद रफी साहब के नाम कार्यक्रम संपन्न हुआ।
*स्व:किशोर कुमार के जन्मदिवस पर भी कराओके संगीत प्रेमी क्लब की तैयारी जोरो पर।

**दिनांक:-01/08/2025**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।**करगीरोड-कोटा:- भारतीय सिनेमा के महानतम लीजेंड पार्श्व गायको में शुमार स्व: मोहम्मद रफी साहब की पुण्यतिथि के अवसर पर कोटा नगर के कराओके संगीत प्रेमी क्लब के उभरते हुए प्रतिभावान गायको की टीम द्वारा 30-जुलाई की शाम “एक शाम मोहम्मद रफी साहब के नाम” कार्यक्रम में अपनी शानदार प्रस्तुति देकर स्व:मोहम्मद रफी साहब को श्रद्धा-सुमन पेश किया..लगातार हो रही बारिश और 31-जुलाई को पूरे जिले के अलग अलग जगहों पर स्व:मोहम्मद रफी साहब की 45-वी पुण्यतिथि पर होने वाले संगीत कार्यक्रमों की वजह से एक दिन पहले ही कोटा नगर के कराओके संगीत प्रेमी क्लब ने संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया।
**नगर के युवाओं सहित राज कला मंदिर के पूर्व पदाधिकारियों ने दी प्रस्तुति:--**गुरुवार 30-जुलाई की शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक कोटा के अग्रसेन भवन में संगीत कार्यक्रम में नगर के उभरते हुए युवा गायकों सहित नगर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज कर लोगो को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत संगीत की तरफ आकर्षण पैदा करने वाले राज कला मंदिर के पूर्व पदाधिकारी सहित इनके समय में भाग लेने वाले वरिष्ठ कलाकार भी कार्यक्रम में पहुंचकर स्व: मोहम्मद रफी साहब को उनके गाए हुए गीतों को अपनी प्रस्तुति के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की।

*युवाओं से लेकर वरिष्ठो ने रफी-साहब के गीतों से बांधा शमा :--**कार्यक्रम की शाम में मोहम्मद रफी साहब के सदाबहार नगमों की शुरुवात नगर के युवा गायकों में शुमार उत्तम सरकार, बी.जॉन, विनय सोनी(चिंटू), मोहम्मद जावेद खान, मोहम्मद रज्जब, विष्णु गुप्ता, ध्रुव गुप्ता ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी उसके बाद कोटा नगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुवात करने वाले राज कला मंदिर के पूर्व पदाधिकारी अरुण कुमार चौहान, अहमद खान के साथ आनंद वन रिसॉर्ट के संचालक आनंद अग्रवाल, अधिवक्ता राजा उपाध्याय, शमीम खान, सदरुद्दीन खत्री, चन्दन रॉय मनोज पांडेय, धर्मेन्द्र उपाध्याय, एल.एन.अग्रहरि (बब्बू भाई) राकेश त्रिवेदी (अन्ना) ने अपनी ओर से शानदार प्रस्तुति दी संगीत श्रोता के रूप में नरेश साहू संजू गुप्ता, गन्नू गुप्ता, फूलचंद अग्रहरि, राजेश गुप्ता, अशोक गुप्ता, सहित कोटा नगर के संगीत प्रेमी उपस्थित रहे।
*https://youtube.com/shorts/gdEfOL6-EMo?si=W_HmDFMjU_8jThOZ
