पत्थलगांव मनोरा दो BEO बदले गए, विभागीय कार्यवाही के संकेत

neeraj
नीरज गुप्ता संपादक हरितछत्तीसगढ़

जशपुर, छत्तीसगढ़ – जिले के शिक्षा विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। कुनकुरी और पत्थलगांव के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) को उनके पद से हटाया गया है। यह कार्रवाई विभागीय जांच और प्रशासनिक आवश्यकताओं के आधार पर की गई है।

🔹 पत्थलगांव BEO विनोद कुमार पैंकरा हटाए गए

युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं की पुष्टि के बाद प्रभारी BEO श्री विनोद कुमार पैंकरा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजा गया है। इस स्थिति को देखते हुए उन्हें उनके मूल पद व्याख्याता पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET), जशपुर में कार्यभार संभालने का आदेश जारी किया गया है।

🔹 वेदानन्द आर्य को सौंपा गया पत्थलगांव BEO का दायित्व

श्री वेदानन्द आर्य, जो वर्तमान में प्रभारी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक पत्थलगांव हैं, को नए प्रभारी BEO पत्थलगांव के रूप में नियुक्त किया गया है।

🔹 मनोरा BEO में भी परिवर्तन

श्री सुदर्शन पैंकरा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, को कुनकुरी BEO के रूप में पदस्थ है। इसके साथ ही उन्हें मनोरा BEO का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

🔹 संजय कुमार पटेल को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भेजा गया

मनोरा BEO संजय कुमार पटेल को अब जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जशपुर में आगामी आदेश तक कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है।📌 इन प्रशासनिक बदलावों को विभाग की सख्ती और जवाबदेही की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

neeraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *