कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा पर FIR दर्ज! क्या नहीं लड़ पाएंगे चुनाव?
कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा पर FIR दर्ज!
बस्तर लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस पार्टी के द्वारा सीनियर नेता और कोंटा विधानसभा से 6 बार के विधायक कवासी लखमा को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद बस्तर में अब राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है. पैसे बांटने के मामले में कवासी लखमा के खिलाफ जगदलपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है.दरअसल प्रत्याशी घोषित होने के बाद रविवार को कवासी लखमा जगदलपुर पंहुचे थे . कवासी लखमा मां दंतेश्वरी मंदिर के साथ ही मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा भी गए. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी की एक तस्वीर सामने आई जिसपर सियासत तेज हो गई है. इस दौरान उन्होंने होलिका दहन समिति के लोगों को 500-500 के नोट बांटना शुरू कर दिए. पैसे देते हुए वह तस्वीरों में कैद हो गए. उनकी यह फोटो वायरल हो गई. इस मामले में चुनाव आयोग के मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट जिला नोडल अधिकारी की शिकायत पर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.बस्तर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा और कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप है. इनके खिलाफ इंडियन पेनल कोड की धारा 171 बी, 171 ग और 171 ई, एवं 188 और लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. जिले के जगदलपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.