
पत्थलगांव। नगर पालिका की साधारण सभा की 17 अक्टूबर की बैठक इस बार ‘वर्कलेस वॉर’ में बदल गई। कांग्रेस और भाजपा दोनों के पार्षदों ने एक सुर में विरोध जताते हुए बैठक से दूरी बना ली। वजह? पिछली बैठकों में पास हुए प्रस्तावों पर एक ईंट तक नहीं हिली!बैठक में आज 20 नए प्रस्ताव रखे गए, लेकिन पुराने 50 से ज्यादा प्रस्तावों का क्या हुआ, यह कोई नहीं जानता। जब पार्षदों ने पुराने कामों पर चर्चा की मांग की, तो मामला गरमा गया।

कांग्रेस पार्षद जनार्दन पंकज और अशोक गुप्ता ने आरोप लगाया कि सीएमओ पुराने प्रस्तावों पर चर्चा से बच रहे हैं। उन्होंने कहा, “बैठक बुलाने से पहले सूचना भी आधे दिन पहले दी जाती है, ताकि हम बोल न सकें। वहीं, कुछ भाजपा और निर्दलीय पार्षदों ने भी कांग्रेस के सुर में सुर मिलाते हुए कहा “यहां काम नहीं, बस कागजों में प्रस्ताव पास होते हैं!”पार्षदों का कहना है कि पार्षद मद की राशि का कार्य जानबूझकर रोका जाता है।आरोप है कि सिर्फ कुछ ‘पसंदीदा चेहरों’ को ही सीएमओ का आशीर्वाद। आठ महीने में तीन बैठकें — लेकिन विकास? “गायब है साहब! खबर है कि कांग्रेस के 5 पार्षद, 2 निर्दलीय और कुछ सत्तारूढ़ भाजपा पार्षदों ने भी बैठक का बहिष्कार कर दिया।
