Kota-Updete: छीटफूट घटनाओं को छोड़कर…नगर सहित ग्रामीण-इलाकों में शांतिपूर्ण-तरीके से मनी होली…पुलिस व प्रशासन की व्यवस्था रही चुस्त।*
*Kota-Updete: छीटफूट घटनाओं को छोड़कर…नगर सहित ग्रामीण-इलाकों में शांतिपूर्ण-तरीके से मनी होली…पुलिस व प्रशासन की व्यवस्था रही चुस्त।*
*होली के दौरान कोटा पुलिस की पेट्रोलिंग नगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग करती रही।*
*शांति-समिति की बैठक में अपराधिक तत्वों सहित अपराधिक मामलों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की बातों को अमल में लाई पुलिस व प्रशासन।*
*पेट्रोलिंग आज भी जारी रहेगी…कोटा नगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में:– थाना प्रभारी कोटा।*
*दिनांक:26/03/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।*
*करगीरोड-कोटा:-कोटा नगर सहित कोटा थाना अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में छिटपुट घटनाओं को अगर छोड़ दे तो पूरे इलाके में शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाई गई..इस दौरान पुलिस व प्रशासन की चुस्त व्यवस्था के कारण कानून व्यवस्था पूरी तरह से बनी रही..होली त्योहार से पूर्व शांति समिति की बैठक में पुलिस व प्रशासन द्वारा बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में होली त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण वातावरण मनाने की अपील की थी, उसके अलावा कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले आपराधिक तत्वों अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने की बात कही थी।*
*होली त्योहार से पूर्व एसडीपीओ कोटा नुपुर उपाध्याय व थाना प्रभारी रजनीश सिंह की उपस्थिति में पूरे नगर में कोटा पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च भी किया गया था..कोटा नगर सहित आसपास के ग्रामीण- इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग-गाड़ी लगातार गश्त करती रही..पुलिस की पेट्रोलिंग-गाड़ी आज भी पूरे इलाके में गश्त करती रहेगी, इस बात की जानकारी कोटा थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने हरित छत्तीसगढ़ से बात करने के दौरान कही।*