पालीडीह में राइस मिल की बाउंड्री निर्माण पर विवाद, ग्रामीणों ने बताया शासकीय जमीन

नीरज गुप्ता संपादक मो न-9340278996

पत्थलगांव। पालीडीह स्थित जिन माता राइस मिल के सामने निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल और गेट को लेकर शनिवार को विवाद की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर काम रुकवा दिया। उनका आरोप था कि जिस भूमि पर राइस मिल संचालक द्वारा निर्माण किया जा रहा है, वह शासकीय भूमि है।मामले की जानकारी मिलते ही पंचायत प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाइश दी।

प्रतिनिधियों ने कहा कि जब तक राजस्व विभाग द्वारा नाप-जोख (सीमांकन) नहीं कर लिया जाता, तब तक किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में इस तरह के विवाद से बचने के लिए राजस्व रिकॉर्ड के आधार पर ही निर्माण को अनुमति दी जानी चाहिए।

राइस मिल संचालक राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीणों से किसी प्रकार का विवाद नहीं है। वे अपने रजिस्ट्रीकृत भूमि पर ही बाउंड्री वॉल और गेट निर्माण करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि “ग्रामीणों की आपत्ति को देखते हुए हमने स्वेच्छा से निर्माण कार्य रोक दिया है। पटवारी से नाप करवाने के बाद, सभी की सहमति से पुनः कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

”वहीं, उपसरपंच भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रथम दृष्टि में यह अवैध अतिक्रमण प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि राइस मिल जाने वाली कच्ची सड़क भी शासकीय भूमि पर है, इसलिए सीमांकन के बाद ही किसी भी तरह का निर्माण होना चाहिए।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि भूमि की स्थिति स्पष्ट करने के लिए राजस्व अमले को मौके पर भेजा जाए ताकि विवाद का स्थायी समाधान निकाला जा सके।फिलहाल निर्माण कार्य रोक दिया गया है और नाप जोख के बाद ही आगे की कार्यवाही तय होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *