कुनकुरी में सरस्वती सायकल योजना से खिले छात्राओं के चेहरे,सालिक साय बोले, सायकल योजना से बढ़ेगी बेटियों की शिक्षा में भागीदारी

कुनकुरी। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण समारोह का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुनकुरी में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष जशपुर श्री सालिक साय शामिल हुए।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्रीमति सुशीला साय अध्यक्ष जनपद पंचायत कुनकुरी, श्रीमति अनीता सिंह (डीडीसी), बालेश्वर यादव, राजकुमार गुप्ता (मंडल अध्यक्ष), अमन शर्मा, शिव कुमार चौहान, संतोष यादव, विश्वनाथ सिधार, हेमा गुप्ता, निवेदिता मिश्रा, लोकेश साय, राजेश गर्ग, अमित मिश्रा, रामदेव राम, श्रीमति जयमंती भगत, शाला प्राचार्य साव सर, और भूषण वैष्णव जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुईं।

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि सालिक साय ने कहा कि जशपुर जिलेवासियों के लिए यह गर्व की बात है कि हमारे जिले की माटी के पुत्र श्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं, जो सुशासन और जनसेवा की भावना से राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के साथ-साथ जशपुर जिले में भी शिक्षा, स्वास्थ्य, और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में निरंतर विकास हो रहा है।सालिक साय ने आगे कहा कि सायकल योजना का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करना है। सायकल मिलने से छात्राओं को स्कूल आने-जाने में सुविधा होगी, जिससे उनकी नियमित उपस्थिति बढ़ेगी और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा।

उन्होंने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में अग्रसर हैं, और सरकार का यह कदम उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सशक्त पहल है।कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने शासन की इस पहल के लिए मुख्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *