दर्दनाक सड़क हादसाजीजा-साले की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

neeraj
नीरज गुप्ता संपादक हरितछत्तीसगढ़

पत्थलगांव, जशपुर:एनएच-43 पर स्थित केराकछार गांव में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार जीजा-साले की जान चली गई। दोनों युवक फुलेता चौक से चिकन लेकर अपने घर लौट रहे थे, तभी एक तेज़ रफ्तार कैप्सूल ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में केराकछार निवासी जागेश्वर पायलट (25 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बटुराकछार निवासी पवन मांझी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया। रविवार सुबह गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच-43 पर चक्का जाम कर दिया। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ₹20,000 की तत्काल सहायता राशि देकर ग्रामीणों को समझाइश दी, जिसके बाद करीब एक घंटे बाद जाम हटाया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के चलते अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं और प्रशासन से स्पीड नियंत्रण के ठोस उपायों की मांग की।फिलहाल पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों में शोक की लहर है।

neeraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *