Bsp-Updete:-खुद प्यासे रहकर होली त्यौहार के दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस के जवानों का गला तर किया सुकून-फाउंडेशन के सदस्यो ने।-
Bsp-Updete:-खुद प्यासे रहकर होली त्यौहार के दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस के जवानों का गला तर किया सुकून-फाउंडेशन के सदस्यो ने।-
रमजान-महीने के बीच होली-त्यौहार के दौरान कड़ी धूप में ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों की सेवा करने में काफी सुकून मिला……. सुकून-फाउंडेशन।
दिनांक:-27/03/2024
मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।
बिलासपुर/कोटा: रमजान के पवित्र महीने के बीच..सौहार्द सद्भाव आपसी भाईचारा का त्योहार होली भी बिलासपुर जिले में शांतपूर्ण तरीके से मनाया गया..होली त्यौहार के दौरान ही बिलासपुर शहर की समाजसेवी संस्था सुकून फाउंडेशन की टीम के द्वारा होली त्यौहार के दौरान बिलासपुर शहर के चौंक चौराहों में तैनात पुलिस-बल के जवानों को नीबू-पानी के साथ ठंडा-पानी वितरित किया जा रहा था..इस दौरान गांधी चौक में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने सुकून फाउंडेशन के सदस्यों का आभार जताया।
हिंदुस्तान को त्योहारों का देश कहा जाता है, यहां के सभी त्योहारो को सौहार्द-पूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है..सुकून फाउंडेशन विगत 2017 से सामाजिक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं, जिसमे भोजन स्वास्थ सेवा की शुरुवात करने के बाद से लेकर बारिश के दिनो मे बाढ़ जैसी आपदाओ में भी सुकून फाउंडेशन की टीम लगातार कार्य को अंजाम देती रही है.. हाईवे रोड़ पर कोई दुर्घटना न हो इसलिए सड़को पर बैठे मवेशियों को रेडियम पट्टी-बांधने का काम भी कर चुकी है..सामाजिक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली इस संस्था में हर धर्म समुदाय के लोग शामिल है..जिसमे की सुकून फाउंडेशन के संस्थापक अब्दुल मन्नान, अरमान, हेमा ठाकुर, विवेक ठाकुर सबीहा खान, वसीम आखिल टीपू सुल्तान, इमरान साइमन सर जैसे लोग जुड़कर कार्य कर रहे है..एक बेहतर कल के लिए व आने वाले दौर को और बेहतर बनाना ही सुकून का लक्ष्य है।