सालिक साय ने किया कृषि केंद्र और स्कूल का निरीक्षण, किसानों और छात्रों के हित में दिए निर्देश

जशपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय ने आज कृषि विज्ञान केंद्र कुनकुरी का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने किसानों को समय पर उचित सलाह, कृषि उपकरणों की उपलब्धता और कृषि से संबंधित अन्य विषयों पर उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की। श्री साय ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को अधिक से अधिक सुविधाएं और संसाधन समय पर उपलब्ध कराए जाएं।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार, मुख्यमंत्री श्री विष्णु साय के नेतृत्व में किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर किसान तक योजनाओं का लाभ पहुंचे।

इसके बाद श्री साय ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चराईडांड का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से छात्रों को शासन द्वारा प्रदत्त समस्त सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित कराने और विद्यालय का वातावरण बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उनके साथ श्री अमित अग्रवाल और श्री बालेश्वर भी उपस्थित थे।

neeraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *