कुत्ते के काटने के 20 दिन बाद बच्ची की मौत
कुत्ते के काटने के 20 दिन बाद बच्ची की मौत
गोल्डी साहू कोतबा – कोतबा नगर पंचायत में आवारा कुत्ते काटने से इलाज करा रही एक 11 साल की नाबालिग बालिका की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 20 दिन पहले बालिका समेत कई लोगो को एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था. इसके बाद घायलों को रेबीज का टीका लगवाया गया , अब 20 दिन के बाद उन्ही घायलों में से एक 11 साल की नाबालिग बालिका की मौत का मामला सामने आया है, इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि 8 मार्च को कोतबा नगर पंचायत वार्ड संख्या 11 में आवारा कुत्ते ने बालिका समेत लगभग दर्जन लोगों को काटा था। पीड़िता को रेबीज वैक्सीन के साथ सभी 6 अन्य खुराकें ले ली थीं. वही कुछ पीड़ित अलग इलाज करवा रही थी । घटना को लेकर खंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जेम्स मिंज ने बताया कि बालिका को रैबीज का डोज दी गई थी। इसके साथ ही उन्हें एंटी-रेबीज सीरम का भी इंजेक्शन दिया गया था ।मृतका के परिजनों ने बताया कि कुत्ते ने बालिका काटा था एंटी-रेबीज डोज भी मिला था । दो दिन पूर्व उसे बुखार आ गया और शरीर कमजोर पड गया था । तुरंत ही उसे कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. एसडीओपी धुर्वेश जायसवाल ने बताया कि मामले में मर्ग पंचनामा कायम कर जांच जारी है । बहरहाल चर्चा है की बीमार बच्ची का अस्पताल के साथ साथ घरेलू इलाज किया जा रहा था लेकिन मौत की असली वजह टी पीएम् रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।