
अंबिकापुर। सरगुजा संभागीय अग्रवाल महासभा के संभागीय अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल ने छह जिलों का प्रवास व रायशुमारी पूर्ण करने के बाद नई कार्यकारिणी की घोषणा की। 17 अगस्त को शपथ ग्रहण एवं सामान्य सभा आयोजित होगी।नई कार्यकारिणी में मनोज अग्रवाल को युवा अध्यक्ष तथा श्रीमती सीमा अग्रवाल को महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। निवर्तमान अध्यक्ष श्रीनिवास केडिया को वरिष्ठ सलाहकार समिति में स्थान मिला।महत्वपूर्ण पदों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष गोयल, महामंत्री गौरीशंकर अग्रवाल, महासचिव सुनील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, कार्यालय उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, प्रमुख सलाहकार राजीव अग्रवाल, संयुक्त महासचिव मुकेश गर्ग, विकास अग्रवाल एवं श्याम सुंदर पोद्दार शामिल हैं।संभाग के छह जिलों से उपाध्यक्ष नियुक्त हुए—सुभाष अग्रवाल (कोरिया), रामबाबू अग्रवाल (एमसीबी), जगदीश अग्रवाल (जशपुर), महेश अग्रवाल (बलरामपुर), अंकुर गर्ग (सूरजपुर) और शुभम अग्रवाल (सरगुजा)।सचिवों में मनोज अग्रवाल (जशपुर), लक्ष्मी नारायण अग्रवाल (बलरामपुर), मनोज अग्रवाल (कोरिया), राधेश्याम अग्रवाल (एमसीबी), मनोज जैन (सरगुजा), प्रमोद जैन (सूरजपुर), पिताम्बर अग्रवाल (सरगुजा), राजेश अग्रवाल (बलरामपुर) और कृष्ण कुमार गर्ग (जशपुर) शामिल हैं।

इसके अलावा सह सचिव, सलाहकार समिति, अग्र पंचायत समिति, स्वास्थ्य, शिक्षण, विधिक, बायोडाटा, मीडिया और भवन निर्माण समितियों के लिए भी सदस्यों का चयन किया गया है। विशेष आमंत्रित एवं संरक्षक मंडल में वरिष्ठ पदाधिकारियों व सभी 28 सभाओं के अध्यक्ष और सचिव को स्थायी पदेन सदस्य का दर्जा दिया गया है।संभाग की 28 अग्रवाल सभाओं में अम्बिकापुर, बतौली, सीतापुर, प्रतापगढ़, डांड़गांव, उदयपुर, लखनपुर, सूरजपुर, बिश्रामपुर, प्रतापपुर, भैयाथान, बरियों, राजपुर, शंकरगढ़, रामानुजगंज, पटना, बैकुण्ठपुर, चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़, पत्थलगांव, लुड़ेग, कुनकुरी, कांसाबेल, कोतबा और बगीचा की सभाएं कार्यरत हैं।
