International

उत्कल ब्राह्मण परिषद जशपुर का होली मिलन समारोह

उत्कल ब्राह्मण परिषद जशपुर का होली मिलन समारोह

दिनांक 30 मार्च दिन शनिवार को श्री बालाजी मंदिर प्रांगण में उत्कल ब्राह्मण परिषद जशपुर के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के समस्त उत्कल ब्राह्मण परिवार सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत में समाज के वरिष्ठ जनों द्बारा मन्त्रोचार के साथ जग्गनाथ महाप्रभु एवं मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात समाज की महिलाओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर उपस्थित समस्त सदस्यों द्बारा सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ भी किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित श्री नारायण नन्दे, श्री नरेश नन्दे एवं श्रीमती सविता मिश्रा ने समाजिक समरसता एवं एकता के सुदृढ़ीकरण हेतु अपने विचार व्यक्त किये साथ ही इस प्रकार के आयोजनों की निरन्तरता पर बल दिया।

रंग पंचमी के अवसर पर आयोजित इस समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था , जिसमें समाज के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रंगोली प्रतियोगिता के तहत प्रथम पुरस्कार श्रीमती नेहा मिश्रा को दिया गया जबकि द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमश श्रीजा एवं सन्तोषीनी मिश्रा को मिला।नॢत्य एवं गायन प्रतियोगिता में आयुष्मान सतपती प्रथम द्वितीय माही एवं पूर्वी महापात्र तथा तृतीय स्थान श्रीमती सन्तोषीनी मिश्रा को प्राप्त हुआ। छोटे बच्चों का धार्मिक क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया था, जिसमें साई महापात्र प्रथम माही महापात्र द्वितीय तथा आयुष्मान सतपती तृतीय स्थान पर रहे

कार्यक्रम का समापन सामुहिक भोज उपरांत सदस्यों द्बारा वरिष्ठ एवं कनिष्ठ के सामाजिक नियमों का पालन करते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाकर किया गया।

आयोजन को सफल बनाने में श्री नारायण नन्दे, प्रदीप मिश्रा, नरेश मिश्र द्वारिका मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, अशोक दास सहित समस्त उत्कल ब्राह्मण बन्धुओं सराहनीय योगदान रहा। मंच का सफल संचालन श्री गिरेन्द्र मिश्रा द्बारा किया गया।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!