
कांसाबेल (जशपुर)। मामूली वाहन टच को लेकर कांसाबेल में बड़ी वारदात हो गई। कांसाबेल में पदस्थ नायब तहसीलदार चंद्रप्रकाश ने थाने में अपने साथ तीन युवकों द्वारा मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।मिली जानकारी के अनुसार, घटना 23 अक्टूबर की है, जब नायब तहसीलदार अपने भाई सुरेन्द्र पाल के साथ क्रेटा कार (CG 12 BS 0733) से कांसाबेल चौक स्थित एक टायर दुकान पर पंचर बनवाने पहुंचे थे। टायर देने के बाद उनका भाई कार को पीछे बैक कर रहा था, तभी पीछे खड़ी आर्टिगा कार (JH 01 DY 3377) का दरवाजा अचानक कार सवार व्यक्ति ने खोल दिया, जिससे दोनों वाहनों में हल्का टच हो गया।नायब तहसीलदार एवं उनके भाई ने तत्काल क्षमा मांग ली, लेकिन इसके बावजूद आर्टिगा कार में सवार तीन युवक आशुतोष विश्वकर्मा, आशीष विश्वकर्मा एवं श्रीराम विश्वकर्मा (निवासी जशपुर) कार से उतरकर नायब तहसीलदार को गाली-गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे।

प्रतीकात्मक फोटो
मारपीट के दौरान अधिकारी जमीन पर गिर पड़े, जिससे वे घायल हो गए। मौके पर मौजूद उनके भाई सुरेन्द्र पाल, बिकुल साय और स्थानीय लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया।घटना के बाद पीड़ित नायब तहसीलदार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 296 और 3(5) के तहत जांच शुरू कर दी है।

