पत्थलगांव। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का भव्य आयोजन पत्थलगांव के अग्रसेन भवन में किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद, विधायक, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अनेक जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाना रहा।कार्यक्रम में वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि स्वदेशी न केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता का प्रतीक है, बल्कि यह हमारी संस्कृति, परंपरा और आत्मसम्मान का प्रतीक भी है।पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा हम यहां केवल नारा देने नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव रखने का संकल्प लेने आए हैं। हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी हमारा मंत्र है और यही हमारी शक्ति है।

जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने अपने संबोधन में कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समाज को पंच प्रण का पालन करना होगा कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्व-बोध और नागरिक कर्तव्य। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रतिष्ठान में गर्व से कहो, यह स्वदेशी है का बोर्ड लगाना चाहिए ताकि देशी उत्पादों को बढ़ावा मिले।भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा स्वदेशी केवल अर्थव्यवस्था नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और आत्मा का हिस्सा है।

मेक इन इंडिया’ और मेड बाय इंडियंस ही देश के उज्जवल भविष्य की कुंजी है। हमें लोकल को वोकल बनाना होगा और अपने कारीगरों, उद्योगों और किसानों का समर्थन करना होगा।पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया एक जन-आंदोलन है जो देश को भविष्य की दिशा में आगे बढ़ा रहा है।युवा वर्ग को इस अभियान का नेतृत्व करना चाहिए। स्वदेशी, स्वभाषा और स्वभूषा को अपनाकर ही हम आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कर सकते हैं।उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे गांव-गांव और गली-गली में स्वदेशी का संदेश पहुंचाएं और हर घर में आत्मनिर्भरता की अलख जगाएं। कार्यक्रम में सांसद राधेश्याम राठिया, राज्य मंत्री सुरेंद्र बेसरा, कार्यक्रम प्रभारी उपेंद्र यादव, सह प्रभारी शंकर गुप्ता सहित अनेक नेताओं ने विचार व्यक्त किए।मंच संचालन जिला मंत्री आनंद शर्मा ने किया।इस अवसर पर जिला महामंत्री मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष हेमवती भगत, सुनील अग्रवाल, अनिल मित्तल, हरजीत सिंह भाटिया, उमाशंकर भगत, जिला पंचायत सदस्यगण, जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्षगण, नगर पालिका के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष व सदस्यगण, तथा भाजपा के मंडल व मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
