कोतबा कारगिल चौक में बिधुत केबल में लगी आग, बड़ा हादसे होने से बचा
कोतबा कारगिल चौक में बिधुत केबल में लगी आग, बड़ा हादसे होने से बचा
गोल्डी साहू, संवाददाता कोतबा । कोतबा- बागबहार मुख्य मार्ग के कारगिल चौक के समीप मंगलवार की देर शाम करीब 8:30 बजे विधुत केबल में शॉर्ट सर्किट होने से एक दुकान में आग लग गई । स्थानीय नागरिकों को तत्परता से दुकान जलने से बचा लिया गया । लोगों ने बालू व पानी से आग को बुझा दिया गया । दरअसल, कारगिल चौक के समीप देर शाम करीब 8:30 बजे बिधुत प्रवाहित तार में अचानक शार्ट सर्किट होने लगी। आग के उठी चिंगारी से दुकान में आग लग गयी. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों की ततपरता से आग पर काबू पाया गया. वही लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर लाइन काटी गई। जिससे बड़ा हादसे होने से बच गया ।बताते चले कि कोतबा नगर में आए दिन शार्ट सर्किट से आगलगी की घटना होते रहता है । जिससे नगरवासी परेशान है । आए दिन नगरवासी बिजली विभाग से इसकी शिकायत करने के बाबजूद इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है ।