*लोरमी के राजीव गांधी-कॉलेज को हराकर..सीएसआर कॉलेज-फाइनल में पहुंचा था।

दिनांक:-30/10/2025**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।**करगीरोड-कोटा:-सीएसआर-कॉलेज परिक्षेत्र स्तर के (पुरुष) वॉलीबॉल-प्रतियोगिता में जीत हासिल की परिक्षेत्र-स्तर के वॉलीबॉल-प्रतियोगिता में सीएसआर कॉलेज ने लोरमी के राजीव गांधी कॉलेज को हराकर फाइनल में पहुंचा…जहां पर एलसीआईटी-कॉलेज की टीम को लगातार तीन सेटों में हराते हुए सीएसआर-कॉलेज अजेय रहा।

डॉ.रंजीत सिंह पवार के कोचिंग से राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय-स्तर के खिलाड़ी तैयार हो रहे:–
*काफी लंबे समय से कोटा-क्षेत्र को वॉलीबॉल के खेल में डॉ.रंजीत सिंह पवार ने अपने कुशल-कोचिंग से राष्ट्रीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय-स्तर के खिलाड़ी तैयार करते रहे हैं..जो की मौजूदा समय में जारी है सीएसआर कॉलेज ने लगातार खेल प्रतियोगिता में राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के खिलाड़ी विश्वविद्यालय को दिए हैं इस खेल प्रतियोगिता की मेजबानी राजीव गांधी कॉलेज लोरमी को दिया गया था.. जिसमें की सीएमडी डीपी-विप्र,निरंजन कॉलेज कोटा लोरमी कॉलेज को एनसीईआरटी को हराते हुए कप पर अपना कब्जा जमाया.. सीएसआर कॉलेज के वॉलीबॉल टीम के कोच नवीन सिंह एवं खिलाड़ी सागर सिंह मयंक सिंह विशाल नितेश, चंदन राम रतन, धनंजय, करण मुकेश को कॉलेज के प्राचार्य डॉ.डीएन शर्मा एवं समस्त स्टाफ द्वारा जीत की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


