
दिनांक:-30/10/2025**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।**करगीरोड-कोटा:-एलपीजी-डीलर-एसोसिएशन (इंडिया) के तत्वावधान में बिलासपुर-जिले के सभी एलपीजी वितरकों ने अपने कर्मचारियों के साथ 29- अक्टूबर को शाम 07-बजे हाथों में काली पट्टी बांधकर मोमबत्ती जलाकर कमीशन वृद्धि के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।**इसी कड़ी में कोटा एलपीजी वितरक अतुल अग्रवाल ने भी अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर एकसूत्रीय मांग के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया.

.एलपीजी वितरको ने पेट्रोलियम मंत्रालय नई दिल्ली का ध्यानाकर्षण करने के उद्देश्य से प्रदर्शन किया बिलासपुर-जिले में इस प्रकार का आंदोलन पहली बार संपन्न हुआ, यह कार्यक्रम एलपीजी डीलर एसोसिएशन (इंडिया) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा पूर्व निर्धारित समयानुसार सफलतापूर्वक आयोजित किया गया…आज के आयोजन में लक्ष्मी इंडेन गैस एजेंसी के सहयोगी कर्मचारी भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

