Chhattisgarh

गाँव वालो का गुस्सा देख सरपंच घर में ताला लगा कर हो गयी फरार,भाग खड़ी हुई सरपंच,पी डब्ल्यू डी अधिकारियो के खिलाफ जमकर नारेबाजी देखे वीडियो

भूमिपूजन जिस जगह उसे छोड़ दूसरी जगह सड़क निर्माण होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने घेरा सरपंच को

सरपंच और पी डब्ल्यू डी अधिकारियो के खिलाफ जमकर नारेबाजी

देखे वीडियो

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव- पत्थलगांव में एक पंचायत में सरपंच पर अधिकारियों के साथ सांठ गाँठ कर सडक निर्माण में भेदभाव बरतने का आरोप लगाते हुवे ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया , सडक पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण जब सरपंच के घर विरोध जताने पहुंचे तो सरपंच के घर ताला लगा देख ग्रामीण और भडक गये ,मामला पत्थलगांव के ग्राम पंचायत बिरीमडेगा का है जहा हाल ही में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पी डब्ल्यू डी अधिकारियो ने जिस सड़क में खड़े होकर भूमिपूजन कर ग्रामीणों को नये सडक की सौगात मिलने की बधाई दी थी जब सड़क निर्माण चालू हुवा तो ग्रामीण दूसरी तरफ की सड़क निर्माण होता देख हैरान हो गये। ग्रामीणों ने गाँव की महिला सरपंच और अधिकारियों पर सडक निर्माण में भेदभाव का आरोप लगाया है, ग्रामीण धनेश्वर राम ने बताया की  बिरीमडेगा बस्ती में भूमिपूजन के बाद उस जगह पर निर्माण कार्य भी शुरू हो गया था लेकिन दुसरे दिन से उस सडक पर काम करना तो दूर उसकी तरफ देखना तक छोड दिए ,बता दे की ग्राम बिरीमडेगा में बस्ती पारा से नगेसियापारा होते हुवे बगईझरिया जाने हेतु लगभग 4 करोड़ 36 लाख रुपए का सड़क निर्माण प्रस्तावित है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है की जिस मार्ग में यह सडक निर्माण प्रस्तावित था उस मार्ग को छोडकर सरपंच अधिकारियों से मिलीभगत कर मनमानी करते हुवे दूसरे तरफ के मार्ग में सड़क निर्माण कार्य करवाना शुरू कर दिया, दरअसल यह सड़क पी डब्ल्यू डी विभाग द्वारा ठेकेदारी के माध्यम से बनाया जा रहा है जिसे लेकर ग्रामीण सरपंच पर भेदभाव का आरोप लगा रहे है। ग्रामीण महिला अर्चना मिंज ने बताया की यह सड़क का भूमिपूजन बिरीमडेगा बस्ती में हुवा था सड़क वही से होकर जाना था लेकिन सड़क को झार पारा  की तरफ बनाया जा रहा है । neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!