जनसंपर्क अभियान में तेजी ला रहे सालिक साय ,दर्जनों ग्रामीणों को भाजपा प्रवेश, पोंगरो शक्ति केंद्र बैठक आयोजित
जनसंपर्क अभियान में तेजी ला रहे सालिक साय ,दर्जनों ग्रामीणों को भाजपा प्रवेश, पोंगरो शक्ति केंद्र बैठक आयोजित
कांसाबेल।भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने बूथ मैनेजमेंट में जुटी हुई है. इसी के तहत कांसाबेल क्षेत्र में डीडीसी एवं अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सालिक साय बूथ एवं शक्ति केंद्र में पहुंचकर भाजपा के पक्ष में कार्यकर्ताओ को एकजुट करने का अभियान चला रहे हैं,पोंगरो शक्ति केंद्र में भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता की उपस्थिति में आयोजित बैठक में दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने सालिक के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण भी किया।इस दौरान सालिक साय ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, कैडर की पार्टी है, संगठन को चलाने वाली पार्टी है. भाजपा का उद्देश्य है कि संगठन मजबूत हो, बूथ मजबूत हो,तभी लोकसभा चुनाव में प्रचंड मतों से जीत हासिल होगी। लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया का प्रत्येक मंडल स्तर पर बैठक हो चुका है. कांग्रेस के मुकाबले हम लोग आगे चल रहे हैं. भाजपा के एक एक कार्यकर्ताओं ने मोदी और केंद्र सरकार की योजनाओं को नीचे तक पहुंचाया है. हम सभी को लाभार्थियों से मुलाकात कर उन्हें भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराकर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील करना है। श्री सालिक ने बताया की एक एक कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और मोदी की गारंटी के साथ छग सरकार की 3 महीने की उपलब्धि लोगों को बता रहे हैं. जनता से किसानों के धान समर्थन मूल्य, महतारी वंदन योजना और प्रधानमंत्री आवास की चर्चा हो रही है. मोदी की गारंटी में हमने विधानसभा चुनाव जीता है, उसी गारंटी में हम लोकसभा चुनाव जीतेंगे.पोंगरो शक्ति केंद्र में आयोजित इस बैठक में नुक्कड़ सभा के प्रभारी आलोक सारथी ,मंडल अध्यक्ष गणेश जैन, किसान मोर्चा जिला महामंत्री घनश्याम अग्रवाल ,शक्ति केंद्र प्रभारी सूर्यनाथ साय संयोजक सत्यनारायण, सहसंयोजक गोवर्धन यादव ,सरपंच चिरोड़ा सूर्य नारायण सिदार उप सरपंच श्रीमती सुकवारी पैंकरा ,सत्यनारायण ,विद्याधर ,समत राम वनमाली यादव, जगदीश सिदार, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन यादव , अजीत साय सीदार , सतन सिदार, प्रलाद कुमार, दखल राम विश्वकर्मा त्योकिल केरकेट्टा, धर्म सिदार,सनी राम, मोहन राम, ललित कुमार, सुखराम समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।