International

लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान को लेकर हुई बैठक

लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान को लेकर हुई बैठक

 

अगले पन्द्रह दिनों के लिए तैयार की गई रणनीति

अब तक हुए काम की हुई समीक्षा

जशपुरनगर। लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय राधाकांत भवन में पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश के पूर्व महामंत्री कृष्ण कुमार राय,जशपुर की विधायक रायमुनि भगत और जशपुर विधानसभा संयोजक ओम प्रकाश सिन्हा ने मंडल अध्यक्ष और शक्ति केन्द्र प्रभारियों को सौपें गए दायित्वों की समीक्षा की। 

पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय ने बैठक में शामिल पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आने वाले दिनों में पार्टी के प्रचार अभियान की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक बूथ में 25 कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा करनी है। इसके साथ ही लघु व छोटे व्यवसाईयों का सम्मेलन,महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का अभिनंदन,प्रथम मतदाता पर्ची वितरण,नुक्कड़ सभा का आयोजन और सामाजिक टोलियां बना कर,अलग अलग समाजों से संपर्क करना शामिल है। कृष्ण कुमार राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए आने वाले 15 दिन बेहद महत्वपूर्ण है। इसलिए कार्ययोजना के अनुसार,सभी को पूरी गंभीरता के साथ काम करना है।

जशपुर की विधायक रायमुनि भगत ने कि कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए कहा कि,लोकसभा चुनाव का परिणाम ऐतेहासिक आने की प्रबल संभावना है।

बैठक को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शान्ति भगत ने भी सम्बोधित किया।

 

उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने बताया कि

बैठक में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय, विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत, विधानसभा संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा, सुरेश राम भगत, शहर मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह, रूपेश सोनी, देवधन नायक, मंगलनाथ सिंह, डीडीसी रीना बरला, लालदेव भगत, कृपा भगत, शरद चौरसिया, विजय सहाय, शारदा प्रधान, सुषमा सिंह, राम सलोने मिश्रा, श्यामलाल भगत, हरिशंकर यादव, मंगल राम, प्रभाकर यादव, नितिन राय, अरविंद भगत, सज्जु खान, दीपक गुप्ता, संजय गुप्ता, राजू सिंह, प्रतिमा भगत, नीतू गुप्ता, रामनारायण यादव, हरीश आरिक, देवलाल भगत, सतीश मिंज, महेश शाही, विनोद निकुंज, मुकेश सोनी, नामित सिंह, राजा सोनी, अभिषेक गुप्ता, आशु राय, अनुज भगत सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!