Kota-Updete: हनुमान-जयंती की तैयारी जोर-शोर से हनुमंत-सेवा-समिति का घरों-घर ध्वज-दीए का वितरण-जारी।
*Kota-Updete: हनुमान-जयंती की तैयारी जोर-शोर से हनुमंत-सेवा-समिति का घरों-घर ध्वज-दीए का वितरण-जारी।*
*रामनवमी के बाद हनुमान-जयंती दीपोत्सव की तरह मनाएं….नगरवासी:– हनुमंत-सेवा-समिति कोटा।*
*दिनांक:-21/04/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*
*करगीरोड कोटा:-हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सियावर श-रामचंद्र जी के अनन्य भक्त अंजनी पुत्र केशरी नंदन पवनपुत्र-हनुमान जी के जन्मोंत्सव पर चैत्र शुक्ल-पक्ष की पूर्णिमा तिथि 23-अप्रैल दिन मंगलवार को बडे़ ही जोर-शोर बड़े ही धूमधाम से मनानें की तैयारी कोटा-नगर के हनुमान-भक्त लगे हुए है..हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोटा नगर की हनुमंत-सेवा समिति के सदस्य नगर में ध्वज और दीये का वितरण घरों-घर जाकर देना शुरू कर दिए है।*
*हनुमान-जी के जन्मोत्सव पर हनुमंत सेवा-समिति द्वारा पिछले कई वर्षों से इस पुनीत-भक्ति कार्य में लगी हुई है..कोटा-नगर के तमाम धार्मिक लोगो सहित हनुमान-भक्त हनुमंत-सेवा-समिति के सदस्यो के कार्यो की प्रशंसा करते थकते नहीं है..हनुमान जन्मोत्सव को दीपोत्सव की तरह मनाने की तैयारिया पूरे नगर में चल रही है..हर घरो व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में ध्वज और पांच-दीये का वितरण हनुमंत सेवा समिति द्वारा दिया जा रहा है।*
*हनुमंत-सेवा-समिति के सदस्यो में कोटा नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई संजय तुलस्यान सहित कोटा प्रेस क्लब के वर्तमान अध्यक्ष सूरज गुप्ता नें हरित छत्तीसगढ़ को बताया कि हम लोग हनुमान जी के जन्मोत्सव को दीपोत्सव की तरह मनाने के लिए पूरे नगर में पाच दीये और ध्वज का वितरण घरों-घर किए जा रहे हैं..सभी हनुमान भक्त ध्वज को अपने घर व प्रतिष्ठान में पूरे सम्मान के साथ लगाएं साथ ही 23 अप्रैल मंगलवार को शाम 07-बजे पांच दीप अवश्य जलाएं और इस पर्व को दीपोत्सव की तरह मनाएं साथ ही सुबह से ही हनुमान-जी की विशेष पूजा अर्चना कर चोला-चढाकर हनुमान-चलीसा का पाठ एवं गुड चने एवं फलों का भोग लगाकर कर विशेष-कृपा प्राप्त करें।*
*इस पुनीत कार्य में हनुमंत-सेवा-समिति के सदस्य डा.छेदीलाल गुप्ता, विनोद गुप्ता रामनारायण तिवारी संजय तुलस्यान, सूरज गुप्ता, प्रकाश दूबे, हेमंत शर्मा, श्याम गुप्ता, चेतेश सोलंकी, विवेक गुप्ता (चिंटू) ऋषि ठाकुर, किशोर गुप्ता, संतोष श्रीवास शिवतराई, कन्हैया यादव, मनीष मुखर्जी, रामचंद्र गुप्ता, संजय सोनी, मोनल गुप्ता, गौरव आदित्य, एवं सभी सदस्य सेवा में लगे हुए है।*